बीकानेर एंकर्स क्लब की ओर से बीकानेर के नागरिकों के लिये नगर स्थापना दिवस से पूर्व एक यादगार उपहार के रूप नगर वैभव पर आधारित गीत ‘सै‘र बीकाणो म्हारौ देख‘‘ भेंट किया गया। होटल वृन्दावन रीजेंसी में आयोजित एक गरिमामय एवं भव्य समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार श्री भवानी शंकर व्यास ‘विनोद‘, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, नगर सुधार न्यास अध्यक्ष श्री महावीर रांका तथा समाजसेवी श्री शिवरतन अग्रवाल ने रिमोट से क्लिक कर इस गीत का लोकार्पण किया। इस मौके पर श्री रामरतन धारणिया, वरिष्ठ साहित्यकार श्री लक्ष्मीनारायण रंगा भी मंच पर उपस्थित रहे। आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए एंकर्स क्लब प्रभारी रविन्द्र हर्ष ने कहा कि बीकानेर के इस नगर गीत में केवल आठ मिनिट में बीकानेर के विविध रंगों, सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, साहित्यिक एवं धार्मिक आयामों को मनोहारी रूप से प्रस्तुत किया गया है। लोकार्पण समारोह में शहर के विभिन्न वर्गों के गणमान्यजन ने बड़ी संख्या में उपस्थिति देकर नगर के प्रति अपने अनुराग को व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में भवानीशंकर व्यास विनोद ने कहा कि बीकानेर नगर अलबेला है। इस शहर के नागरिक अपने नगर का भांति भांति से गुणगान करते हैं और ये परम्परा सैकड़ों वर्षों से चल रही है। नगर गीत के लोकार्पण पर एंकर्स क्लब को बधाई देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि इस गीत में बीकानेर का गौरव है, बीकानेर की संस्कृति तथा बीकानेर के रीति रिवाज की झलकियां है। इससे पूरी दुनिया में बसने वाले बीकानेरियों को अपनेपन का अहसास होगा। नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष श्री महावीर रांका ने कहा कि इस गीत में नगर गौरव का बखान बेहद प्रभावी रूप से किया गया है। कार्यक्रम समन्वयक ज्योति प्रकाश रंगा ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अतिथिगण द्वारा गीत के संगीतज्ञ और गायक श्री राजनारायण पुरोहित, गीतकार श्री संजय पुरोहित, विडियो संपादक श्री विजय व्यास तथा फोटोग्राफी निर्देशक राहुल व्यास को माला, शॉल तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। रंगा ने बताया कि स्थापना दिवस के लिये बीकानेर नगरवासियों को बीकानेर के इतिहास, कला, साहित्य, संस्कृति, खानपान, रहन सहन, दिनचर्या के अलबेले रूपों से परिचित कराते हुए नगर गीत ‘सै‘र बीकाणो म्हारौ देख‘ का निर्माण किया गया है। बीकानेर नगर की स्थापना के पांच सौ तीस वर्ष पूर्णता पर आयोजित इस गीत लोकार्पण समारोह में समाजसेवी डॉ. प्रभा भागर्व, श्री गोपाल अग्रवाल, राजस्थानी साहित्यकार श्री कमल रंगा, डॉ.मीना आसोपा, तीरंदाजी प्रशिक्षक श्री अनिल जोशी, शिक्षाविद् डॉ.चन्द्रशेखर श्रीमाली, डॉ. चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली, श्री गोवर्धन चौमाल, कवयित्री डॉ.चंचला पाठक, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती मनीषा आर्य सोनी, युवा साहित्यकार श्री कासिम बीकानेरी, श्री श्यामसुन्दर हटीला, समाजसेवी श्री मो. इकबाल, भाजपा नेत्री श्रीमती सुमन जैन, पर्वतारोही श्री मगन बिस्सा, डॉ. सुषमा बिस्सा, डॉ. मधुरिमा सिंह, संपादक डॉ. अजय जोशी, कवयित्री डॉ. सुलक्षणा दत्ता, संगीतज्ञ डॉ. असित गोस्वामी, श्री मनीष जोशी, श्री अमित गोस्वामी, श्री नगेन्द्र किराडू, श्री एस.एन आचार्य, श्री राकेश शर्मा, श्री अज़ीज़ भुटटा, श्री शंकर सारस्वत, श्री महेन्द्र मेहरा, श्रीमती ममता सोनी, श्री मोहम्मद फारूख, श्री लीलाधर बोहरा, कर्मचारी नेता श्री अविनाश व्यास, श्री नौशाद अली, रंगकर्मी कु.रितु, श्री संतोष व्यास, श्री अतुल आचार्य, चित्रकार श्री राज भादाणी, श्री जय जोशी, गायक श्री विशाल राव सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के आरंभ में गीत का परिचय देते हुए एंकर्स क्लब प्रभारी रविन्द्र हर्ष ने कहा कि बीकानेर की संस्कृति जीवट के धनी लोगों की संस्कृति है। ये शहर अपने में जीवन जीने के विविध रंग समेटे है। बीकानेर को अब तक जैसा देखा गया, उससे अलहदा रूप में प्रस्तुत करने और उसे मनभावन रूप प्रदान करते हुए आनन्दित करने का कार्य इस गीत के माध्यम से हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस गीत की विडियोग्राफी और फोटोग्राफी में अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे एंव हाई रेजेल्युशन के कैमरों का प्रयोग किया गया है। इस गीत के निर्माण के दौरान के संस्मरण गीतकार संजय पुरोहित द्वारा साझा किये गये। पुरोहित ने कहा कि इस गीत को यूट्यूब पर लॉंच कर दिया गया है, जिससे पूरी दुनिया में बसने वाले प्रवासी बीकानेरी अपनी संस्कृति से अपनेपन की भावना को अनुभूत कर पायेंगे। उल्लेखनीय है कि इस गीत में बीकानेर के सिद्धहस्त फोटोग्राफर्स राकेश शर्मा, मधुर व्यास, हिमांशु व्यास, शंकर सारस्वत, धनन्जय गहलोत, अनु सोलंकी, राधे ओझा आदि ने अपना उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया है। गीत में सहगान रिद्धिका आचार्य, प्रियंका करनानी, नारायण किराडू और धीरज व्यास ने किया है। सभी अतिथियों और उपस्थित दर्शकों का आभार एंकर्स क्लब सदस्य सुशील कौशिक ने ज्ञापित किया।
संदेश प्रेषक
एंकर्स क्लब बीकानेर