बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं हो रही हैं उपलब्ध

bikaner samacharबीकानेर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रोें में आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कुशल मंगल कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन द्वारा महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल की जा रही है।

कुशल मंगल कार्यक्रम- सितम्बर 2015 से शुरू हुआ यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य कुशलता के लिए चलाया जा रहा है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था व प्रसव के दौरान किसी प्रकार की तकलीफ न हो, साथ ही हाई रिस्क वाली गर्भवती महिला का चिन्हीकरण कर उसे नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया जाता है, जहां माह में एक बार स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सेवाएं प्रदान की जाती हैं। सुरक्षित मातृृत्व दिवस के तहत मार्च माह तक 69 कैम्पों का आयोजन किया जाकर 2 हजार 206 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई, इनमें से 411 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण कर, आवश्यकतानुसार 200 महिलाओं को रैफर किया गया।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम- इसके तहत जिले के 6 ब्लॉक््स एवं 1 शहरी क्षेत्र में, 14 मोबाईल हैल्थ टीम कार्यरत हैं, जिनके साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी नियुक्त है। समस्त ब्लॉक््स में मोबाईल हैल्थ टीम द्वारा मार्च माह तक 1 हजार 451 विद्यालयों, 667 आंगनबाड़़ी केन्द्रों व 19 मदरसों में कुल 1 लाख 66 हजार 461 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। रैफर किए गए बच्चों के लिए 14 कैम्पों का आयोजन कर 2 हजार 318 बच्चों को उपचारित किया गया है। इनमें से 358 बच्चों को उच्च संस्थानों पर रैफर किया गया। इनमें गंभीर हृदय रोग से ग्रसित 18 बच्चों का फोर्टिस, नारायणा आदि निजी चिकित्सालयों में तथा कटे हाेंठ और तालु वाले 29 बच्चों का अभिषेक अस्पताल जयपुर में शल्यक्रिया से निःशुल्क उपचार करवाया जा चुका है।

error: Content is protected !!