बीकानेर, 26 अप्रैल। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता, पेयजल उपलब्धता तथा वितरण का स्कीमवार रिव्यू करें और इसकी सूचना उपलब्ध करवाई जाए।
जिला कलक्टर बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों से निपटने की तैयारियों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के बाद, पेयजल स्कीम्स में पानी आना प्रारम्भ हो गया है। अधीक्षण अभियंता, प्रत्येक स्कीम की वर्तमान स्थिति का रिव्यू करें तथा पेयजल उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति की जानकारी लेकर बताएं। उन्होंने पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के समय में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में पेयजल समस्या नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।