आम जन के साथ बच्चों को भी बताया ध्वनि प्रदुषण के नुकसान
बीकानेर, नेशनल इनिशियेटीव फोर सेफ साउंड के तत्वाधान मे राजस्थान सरकार द्वारा घोषित 26 अप्रेल को नो हाॅर्न डे के बारे मे जनजागरूकता अभियान के तहत आज रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा, पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड और मुरलीधर व्यास नगर सेलेब्रिटी ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान मे पुगल फांटा ट्रैफिक पोंइट पर सैकड़ो वाहनों पर नो हाॅर्न डे स्टीकर व पेम्फलेट वितरित कर ध्वनि प्रदुषण से होनि वाली बिमारियों से बचने का संदेश दिया।
इस अभियान मे ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से रोटरी क्लब अध्यक्ष आनन्द आचार्य, पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष गोविन्द जोशी, सचिव डाॅ राजकुमार कल्ला, कोषाध्यक्ष कृष्णकांत व्यास, मुरलीधर व्यास नगर सेलेब्रिटी ग्रुप से पवन राठी, योगेश बिस्सा, विनोद सोनी, निखिल हर्ष सहित अन्य सामाजिक कार्यकत्र्ताओं ने सेवा कार्य किया।
इससे पूर्व आरईएस विद्यालय मे छात्रों को नो हाॅर्न डे के महत्व को बताने के लिये एक विशेष व्याखान आयोजित कीया गया। व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक ओ पी सारस्वत ने की वहीं मुख्य वक्ता के रूप मे इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के अध्यक्ष डाॅ राहुल हर्ष ने स्वास्थ्य और साउंण्ड तकनीके बारे मे जानकारी बच्चो को समझाई। इस अवसर पर रोटेरियन आनन्द आचार्य व डाॅ राजकुमार कल्ला ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए ध्वनि प्रदुषण से नुकसान, कानूनन पक्ष के बारे मे समझाया।