सिन्धी अकादमी द्वारा मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन

sindhi acedamy logo 1जयपुर, 27 अप्रेल (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित कार्यालय ’’अकादमी संकुल’’ में गुरूवार, 27 अप्रेल, 2017 को मासिक साहित्यिक (अदबी) गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार डा0हरि जे.मंगनानी ने की। गोष्ठी में साहित्यकार सर्वश्री गोबिन्दराम माया ने आलेख ’’सिन्धु दर्षन उत्सव’’ हेमनदास मोटवानी ने प्रेरक प्रसंग ’’लक्ष्य’’, गोपाल ने कविता ’’सुपनो’’, राजाराम मलानी ने कविता ’’पराधना’’, रोमा चांदवानी ने कविता ’’सकलपु’’ गिरधारी लाल मुल्तानी ने कविता ’’व्हाटस उस’’, श्रीमती नन्दिनी पंजवानी ने कविता ’’सुञणप’’, श्रीमती हेमा मलानी ने लेख ’’सिन्धी तस्लीम डीह ते’’, रमेष रंगानी ने मजाकिया लेख ’’दुकानदारनि जा टोटका’’, पूजा चन्दवानी ने लेख ’’कूड ते सच जी जीत’’ एवं डा.हरि जे. मंगनानी ने गीत ’’इक हिते जमानो छा चवन्दो’’ प्रस्तुत किया।

गोष्ठी में अकादमी के सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार आदि उपस्थित थे।

सचिव

error: Content is protected !!