बीकानेर वाला का जयपुर मे पहला स्टोर खोला गया

bikaner samacharआज दिनांक 28 अप्रैल 2017 को बीकानेर वाला का जयपुर मे पहला ओर भारत मे(57)वा स्टोर खोला गया है भारत का मशहूर मिठाई नमकीन विक्रेता बीकानेर वाला के मैनेेजिंग डायरेक्टर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि लगभग 6000 हजार वर्गफुट मे इस स्टोर को खोला गया है इस स्टोर मे बीकानेरवाला की सभी मशहूर मिठाईया नमकीन स्वादीसट व्यंजन मिलेंगे जयपुर मे टोंक रोड़ बाय पास 2 नंबर रोड़ एयरपोर्ट के पास आज 28अप्रैल2017 को उदघाटन किया गया है

error: Content is protected !!