बीकानेर, 28 अप्रैल। देवीकुंड सागर स्थित आश्रम के अधिष्ठाता श्रीधर महाराज ने शुक्रवार को छोटा रानीसर बास में सत्यनारायण ओमप्रकाश आचार्य की स्मृति में निर्मित जल मंदिर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में दान-पुण्य का अत्यंत महत्त्व है। भामाशाह परिवार द्वारा पुनीत कार्य करवाया जाना अनुकरणीय है। इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मरूक्षेत्र में जल की अनूठी महिमा है। भीषण गर्मी में आमजन को शीतल जल उपलब्ध करवाना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में दान-पुण्य करना श्रेष्ठ कर्म है। जलमंदिर का निर्माण करवाने वाले शरद आचार्य ने बताया कि जलमंदिर में 24 घंटे शीतल जल उपलब्ध रहेगा। इस अवसर श्रीनारायण आचार्य, बृजमोहन आचार्य, विक्टोरियस सीनियर सैकण्डरी स्कूल के मनोज व्यास सहित आचार्य परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
