मजदूर दिवस मनाया और समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां । जाग्रत महिला समिति व संकल्प संस्था द्वारा मामोनी मे सोमवार को 1 मई मजदूर दिवस मनाया गया । जिसमे पांच गांवो के मजदूरों ने भाग लिया । और अपनी मांगों को लेकर विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन दिया । ज्ञापन में अचरपुरा मे मनरेगा रोजगार, बिजली, पानी, सरकारी आवास, तथा 15 लोगो को लंबे समय से राशन सामग्री नही मिली है । वही इंद्रा आवास भुकतान, पेंशन, पालनहार, आदि समस्याओं को हल करने की मांग रखी । जिस पर उन्होंने मजदूरों को आस्वस्त करते हुए कहा कि जल्द ही आपकी समस्याओं का समाधान करवा दिया जावेगा । उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी ।

कार्यक्रम में मौजूद
चंदालाल भार्गव, सुमित्रा बाई, कंवर बाई, मालती बाई, संगीता भील, विजय रॉय, कन्हैया काका, कैलाश नामदेव, मूलचंद, नरेश ने मजदूर दिवस पर सेकड़ो मजदूरों को सम्बोधित करते हुए उनके हक अधिकार, और वर्ष भर की कार्ययोजना के साथ साथ राशन, पेंशन, मनरेगा, आदि मुद्दों पर अपने विचार रखे ।

error: Content is protected !!