अमीर अधिक अमीर हुआ गरीब ज्यादा गरीब हुआ

badmer newsबाड़मेर । काग्रेंस इण्टक राजस्थान ने स्थानीय डाक बंगले में अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राजस्थान के प्रदेष अध्यक्ष जगदीष राज श्रीमाली ने कहा मजदूरों की कुर्बानी से आज दुनिया में मजदूरों को हक व अधिकार मिले मजदूर देष का निर्माण करता है मगर उसके बच्चों को अच्छी षिक्षा के लिये तरसना पड़ता है इसलिए अषिक्षा, असमानता, के षिकार होना पड़ता है मजदूरों के कल्याण की योजनाऐं सरकार नहीं चला रही इस कारण मजदूरों का कल्याण ठप हो गया है सरकार उद्योगपतियों के लिये काम कर रहीं है जिससे अमीर अधिक अमीर हुआ गरीब ज्यादा गरीब हुआ।
डॉ. मृदुरेखा चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर रैली को सम्बोधित करते हुए कहा मजदूरों को मण्डल की योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। मृदु रेखा चौधरी ने कहा कि पिछले तीन वर्षो से मजदूरों के बच्चों की छात्रवृति नहीं मिली जिससे मजदूरों के बच्चों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। यज्ञदत जोषी, उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, सुभाष जोषी जिलाध्यक्ष, अमित बोहरा युवा जिला अध्यक्ष ने भी सम्बोधित करते हुए मजदूरों के शोषण की आवाज उठाते हुए, मजदूरों के न्याय की बात कही।

अमित बोहरा
युवा जिलाध्यक्ष
इंटक, बाड़मेर

error: Content is protected !!