फिजियोथैरेपी कैम्प के आखिरी दिन 17 मरीजों को दिया परामर्श

bikaner samacharबीकानेर, 1 मई 17। एसडीएम जिला चिकित्सालय में फिजियोथैरेपी कैम्प के आखिरी दिन सोमवार को 17 मरीजों का घुटनों के दर्द, सर्वाइकल पैन, फ्रोजन सोल्डर, कमर दर्द के संबंध में आवश्यक परामर्श दिया गया तथा आवश्यक उपकरणों से व्यायाम करवाया गया। साथ ही आवश्यकता के अनुरूप व्यायाम करना सिखाया गया।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एल. हाटीला ने बताया कि शिविर में डॉ. भूपेन्द्र यादव, फिजियोथेरेफिस्ट मनीष गहलोत, ऋषि शर्मा द्वारा परामर्श दिया गया। जिला एनसीडी इकाई के मनीष गहलोत और बबीता कुमारी ने भी सेवाएं दीं।

error: Content is protected !!