आबकारी विभाग कर रहा नियमों का खुला उल्लंघन

किसान मोर्चा ने भेजा सीएम को ज्ञापन

baran samacharबारां, 2 मई। फ़िरोज़ खान
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने आबकारी विभाग द्वारा षराब की दुकानों की लोकेषन में नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे को ज्ञापन प्रेशित कर जांच कराने एवं कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आबकारी नियम व राजस्थान सरकार की आबकारी नीति का बारां जिले में खुला उल्लंघन किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि जनता द्वारा विरोध करने के बाद भी आबकारी विभाग अपनी हठधर्मिता कर रहा है। इसमें प्रमुख रूप से मंदिर, मस्जिद, स्कूल, काॅलेज, हाईवे आदि की निर्धारित दूरी से कम में यह दुकानें संचालित हो रही है। आबकारी विभाग द्वारा जिनकी लोकेषन को सत्यापित किया गया है, वे अनुचित और नियम विरूद्ध है। इस प्रकार की जो दुकानें लगायी गई है, उनमें ठेकदार व एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के मध्य मिलीभगत की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। इसके कारण यह जनहित में उठ रही आवाज को नजर अंदाज कर रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि महिलाओं, बच्चों, आमजन की भावनाओं की कद्र करते हुए बारां षहर की समस्त दुकानों की उच्च स्तरीय जांच करवाकर नियत दूरी पर दुकानें लगवाई जाएं और जो मिलीभगत हुई है उसकी उचित कार्यवाही कर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालोें में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रंधावा, जिला महामंत्री सत्येंद्र सिंह केदाहेड़ी, ओमप्रकाष सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष हेमराज सहरोद, जिला प्रवक्ता षुजाउद्दीन, गोविंद प्रजापति, संजय गोस्वामी, षंभूदयाल नागर, ष्याम वैश्णव, देवेंद्र बामला, गुरमीत सिंह मित्ता, कमलेष सिंह सौलंकी, गिरवर ंिसंह, बृजेष माथुर, छीपाबड़ौद मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर आदि षामिल थे।

error: Content is protected !!