फ़िरोज़ खान
बारां 2 मई । परानिया ग्राम पंचायत के गांव जेतपुरा व गोरधनपुरा के 17 मनरेगा श्रमिकों को जनवरी माह में चली मस्टररोल का भुकतान नही हुआ है । श्रमिक सोनया 25 दिन, राजन्ति ने 35 दिन, कालूलाल ने12 दिन, द्रोपती बाई ने 12 दिन, मानी बाई ने 12 दिन, गीता बाई ने 24 दिन, गगा बाई ने 9 दिन, चंद्रकला ने22 दिन, कलावती ने 11 दिन, सुगनी बाई ने 21 दिन, कांति बाई ने 13 दिन, माथिया बाई ने 8 दिन , नोसर बाई ने 13 दिन, बरधी बाई ने 8 दिन, सीता बाई ने 13 दिन, शीला ने 35 दिन, काली ने 18 दिन, काजल ने 35 दिन, विनीता ने 14 दिन, कल्पना ने 38 दिन, दीपाली ने 37 दिन, सुगन्धी ने 37 दिन ,ग्यारसी ने24 दिन, गुड्डी बाई ने 24 दिन, घीसी बाई ने 25 दिन, भूरिया ने 25 दिन, ललिता बाई ने 25 दिन, मूर्ति ने 36 दिन मनरेगा में काम किया था । जिसका भुकतान अभी तक नही हुआ है । इन मजदूरों ने बताया कि भुकतान समय पर करने को लेकर विकास अधिकारी से बात की उसके बाद भी अभी तक इन श्रमिको को इनकी मजदूरी नही मिली है । मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी भरत गौतम ने बताया कि मार्च तक का बकाया भुकतान का पैसा श्रमिको के खाते में डाल दिया गया । इन मजदूरों ने बैंक में अपना खाता चेक नही करवाया होगा । यहाँ से पैसा बैंक खाते में जमा हो चुका है ।
