सर्व समाज का आमरण अनषन शुरू
बाड़मेर 02 मई
आज सर्व समाज ने धार्मिक स्थलों पर होने वाली वारदातों की पर्दाफाष की मांग को लेकर आमरण अनषन एवं धरना शुरू किया है धरना स्थल पर प्रवीणसिंह आगोर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष और इस वर्ष धार्मिक स्थलों पर 100 से ज्यादा वारदतों को को चोरों ने अंजाम दिया है इसमें सिर्फ 30 वारदातों का ही पर्दाफाष हुआ है इसमें नागाणा मंदिर में 20 लाख की चोरी, विरातरा मंदिर चौहटन में चोरी , करमावास के जैन मंदिर में मुकुट एवं दानपात्र भी चोर उठा कर ले गए है लेकिन महिनों बीत गए है लेनिक अभी तक चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उप सरपंच हाकमसिंह बांदरा ने बताया कि इस संबंध में सर्व समाज ने प्रषासन को कई बार ज्ञापन दिए लेकिन फिर प्रषासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। नागाणा मंदिर में हुई चोरी की पुरी वारदाता सीसी टीवी कैमरों में रिकार्डिंग हुई है चोरों के चेहरे भी दिख रहे है फिर भी अभी दो महीने बीत गए है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आन्दोलन प्रभारी नरेन्द्र सिंह खारा ने कहा कि सर्व समाज ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग को लेकर आज आमरण अनषन शुरू किया है। यदि सरकार 5 तारिख तक मांग नहीं मानती है तो फिर भूख हड़ताल शुरू की जाएगी और उसके बाद 9 तारीख को सर्व समाज द्वारा बाड़मेर बन्द का आह्वान किया जायेगा।
आज ये रहे उपस्थित – तेजमाल सिंह मगरा, छैलसिंह लूणू, नरपतसिंह चारण, गिरीष राठी,, भोमसिंह बलाई, जामलसिंह जालीपा, जसवंतसिंह खारीया, चैनसिंह जूना, अनील सोनी, मुल्तान सिंह महाबार, प्रवीणसिंह भुरटिया, वेरीसालसिंह चूली, गणपतसिंह षिवकर, देरावरसिंह गेहूं, मोहनसिंह झाला, लीलसिंह उण्डखा, हरीसिंह महाबार, मोकमसिंह गोरड़ीया सहित सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999