अन्ता:- मजदूर दिवस के उपलक्ष में इनरव्हील क्लब अन्ता की सदस्यावो ने दिहाड़ी मजदूर बस्ती में पहुँच कर उनको चप्पल और जूतों के जोड़े एवं मिठाई का वितरण किया १ यह श्रमिक वर्ग जुग्गी झोपडियो में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हे और ज्यादातर लोगो के पास पेरो में जूते और चप्पल नहीं थे इस भीषण गर्मी में तपती जमीन पर यह लोग चलने को मजबूर हे ऐसे में इन श्रमिकों को चप्पल जूतों के जोड़े पा कर इनकी खुशी बरबस ही इनके चेहरों पर नजर आ रही थी १
इस अवसर पर बोलते हुए क्लब की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अंजुम अशफाक ने कहा की हमारे देश की आबादी का एक तिहाई हिस्सा हमारे मजदूर वर्ग से जुड़ा हे ऐसे में इनको अपने हितों से अवगत करवाना और इनकी समस्यावो का निराकरण करना हम सभी की जिम्मेदारी हे १ इनरव्हील क्लब अन्ता समय समय पर ऐसे पीड़ित मानवता के लिए कई कार्य अंजाम देता आ रहा हे १
क्लब ओ.एस.डी.श्रीमती राजेश्वरी यादव ने कहा की श्रमिक दिवस पर सभी श्रमिकों को मिठाई के पैकिट भी वितरित किये गए ,इस अवसर पर क्लब सदस्य श्रीमती ममता माहवार ,श्रीमती वंदना वर्मा ,श्रीमती पूनम हाडा ,श्रीमती मंजुला हंसदा ,श्रीमती संतोष चौधरी मोजूद थी १
