गायों को गुड़ और बेसहारों को फल वितरित कर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन
मन्दिर, गुरुद्वारा; चर्च, दरगाह में अमन चैन की दुआ मांगी
बीकानेर 03 मई 2017 । राष्ट्रीय कॉंग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व सी एम अशोक गहलोत के 67 वें जन्मदिन पर पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा के नेतृत्व में गणमान्यजनों ने शांति वृद्धाश्रम और ‘मूक बधिर’ सेवा आश्रम- में वृद्धों एवं बच्चों को फल वितरित कर गहलोत के लिए स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं की । पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा के नेतृत्व में शहर कॉंग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष, फल सब्जी मंडी के अरविन्द मिढ्ढा, राजेश आचार्य, चन्द्रप्रकाश गहलोत, प्रेमरतन जोशी पट्टू, ऋषि व्यास, अमजद खान, बजरंग सुथार और राजाराम स्वर्णकार ने चेतन महादेव मन्दिर में शिवजी का रुद्राभिषेक करते हुए देश में अमन चैन की दुआ मांगी । शहर में नौगजा पीर, गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार और चर्च में प्रार्थना करते हुए अशोक गहलोत के संगठन के प्रति निष्ठा, अच्छी कार्यशैली की सराहना करते हुए स्वास्थ्य की कामना की । सभी ने मंगलकामनाओं सहित गंगाजुबिलि पिंजरा प्रोल में गायों को गुड खिलाकर पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की ।
– मोहन थानवी
