आर.ओ. का शुद्ध जल बिमारियों से बचाव का उपाय – डॉ. द्विवेदी

IMG_3363बाड़मेर 03 मई
जल की शुद्धता हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखता है तथा होने वाली अनेक बीमारियों से बचाये रखता है। जिले में आम नागरिकों को शुद्ध पेजयल उपलब्ध कराने के लिये जलदाय विभाग, केयर्न, वेदान्ता एवं वाटर लाईफ के संयुक्त प्रयासों से आर ओ प्लांट लगाकार यह कार्य किया जा रहा है।
शुभम संस्थान के प्रबंधक मुकेष व्यास ने बताया कि इन दिनों जिले के सिवाना, बाड़मेर एवं चौहटन ब्लॉक में जागरूकता एवं आरओ प्लांट शुभारम्भ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। लाखों की लागत से निर्मित आरओ प्लांट से शुद्ध जल प्राप्त करने हेतु संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी वन्दना गुप्ता के निर्देषन में कलाकारों द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है। प्रचार वाहन द्वारा गांव-गांव तथा ढाणीयों में जाकर शुद्ध पेयजल के उपयोग करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को चौहटन ब्लॉक के एहसान का तला व सालारिया में केयर्न इण्डिया के डॉ. उमा बिहारी द्विवेदी, जागरूकता एवं आरओ प्लांट उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आरओ प्लांट के शुद्ध पेयजल की सुविधा आपके गांव में प्रारम्भ की गई है इसका आप द्वारा अधिकाधिक लाभ लिया जावें। यह जल रोगाणु व विषाणुओं से मुक्त है इससे सेवन से कई प्रकार की होने वाली बिमारीयों से बचा जायेगा। वहीं शुभारम्भ अवसर पर वाटर लाईफ से मनोज शर्मा, धीरज जांगिड़ एवं उगमदान सहित कार्यकर्ता महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सहयोग प्रदान कर रहे है।

मुकेश व्यास
प्रबंधक
शुभम संस्थान, बाड़मेर
मो. 9414107357

error: Content is protected !!