डॉ. श्रीलाल मोहता अध्यक्ष और डॉ. ओम कुवेरा सचिव मनोनीत
बीकानेर 3 मई 2017 । बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर की साधारण सभा की बैठक 03 मई, 2017 बुधवार को समिति सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संस्था की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चुनाव भी संपन्न हुए। सर्व सम्मति से नव मनोनीत
पदाधिकारियों में लोककला मर्मज्ञ डॉ. श्रीलाल मोहता पुनः अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किये गये। संस्था के मानद सचिव के रूप में वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. ओम कुवेरा को पुनः मनोनीत किया गया। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुशीला ओझा, कोषाध्यक्ष शिक्षाविद् श्री प्रह्लादराय जोशी और संयुक्त सचिव के रूप में डॉ. केदार शर्मा को सर्व सम्मति से मनेानीत किया गया।