‘उज्ज्वला’ को उसके जैविक माता-पिता को सौंपा गया

bikaner samacharबीकानेर, 3 मई 2017। नेत्र चिकित्सालय के सामने एक वर्ष पूर्व झाड़ियों में मिली नवजात बालिका ‘उज्ज्वला’ को जिला कलक्टर वेदप्रकाश व पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में उसके जैविक माता-पिता को सौंप दिया गया।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वाई के शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल 2016 को मिली बालिका को पीबीएम अस्पताल द्वारा बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया था। समिति द्वारा बालिका को शिशुगृह में प्रवेश दिलवाकर, उसका पालन-पोषण आरम्भ करवाया गया। बाद में इस बालिका के परिजनों ने बच्ची को वापस लेने के लिए आग्रह किया, इस पर समिति द्वारा जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन के माध्यम से राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला से बालिका के माता-पिता के डीएनए का परीक्षण करवाया गया। जांच रिपोर्ट से बालिका के जैविक माता-पिता की पुष्टि होने पर, बालिका को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। जिला कलक्टर ने माता-पिता को कहा कि बालिका का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने बालिका को शगुन के रूप में रूपए भी दिए। इस अवसर पर समिति सदस्य अरूणा भार्गव, जयश्री पारीक, हाजरा बानो उपस्थित थे।

error: Content is protected !!