बाड़मेर 03 मई । बुधवार को धरने के दूसरे दिन सर्व समाज ने बाड़मेर जिला प्रषासन को भगवान सद्बुद्धि दे इसके लिए सर्व समाज ने सद्बुद्धि यज्ञ किया। ताकि प्रषासन कुछ कार्यवाही करके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिष्चित कर सके।
प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि आज के समय धार्मिक स्थलों पर अपराध होना आम बात हो गई है चोरों के हौंसले इतने बुलन्द हो गए है अब दानपात्र भी साथ में ले जाते है । मंदिर मंे सुरक्षा में लोगों पर भी हमला करके भी लूट को अंजाम दे रहे है। इन अपराधों में बढोतरी का मुख्य कारण प्रषासन है जो इन चोरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है इस कारण चोरों के हौंसले इतने बुलन्द है मोहन सिंह झाला ने कहा कि नागाणाराय मंदिर, विरात्रा मंदिर, करमावास का जैन मंदिर में हुई चोरीयों का प्रषासन जल्दी से खुलासा करें और चोरों को गिरफ्तार करें। आज यह भी उपस्थित रहंे – मोहनसिंह उण्डखा, हरीसिंह महाबार, अनिल सोनी, नवीन दर्जी, मोहन पंवार, तनसिंह मगरा, मलसिंह रावणा, जालमसिंह जालीपा, गुमानसिंह बलाई, प्रवीणसिंह भुरटिया, मोकमंिसह गोरड़िया, जोगराजसिंह गादेवी, कल्याणसिंह मोढा उपस्थित रहे।
प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999