श्रमिकों ने की समय बदलने की मांग

कार्यस्थल पर नही है, छाया की व्यवस्था

IMG-20170503-WA0142फ़िरोज़ खान
बारां 3 मई । परनिया ग्राम पंचायत के गांव गोरधनपुरा मे अमरपुरा वाया मंदिर गोरधनपुरा तक ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य पर मनरेगा के तहत 37 श्रमिकों की मस्टररोल चल रही है । जिस पर 20 श्रमिक उपस्थित थे । कार्यस्थल पर छाया व मेडिकल किट की कोई व्यवस्था नही थी । तेज धूप में श्रमिक काम कर रहे थे । आस पास पेड़ भी नही है । ताकि मजदूर कुछ देर छाया में बैठ सके । श्रामिको ग्यारसी बाई, धापू बाई, ललिता, रामप्यारी ने बताया कि मनरेगा का समय 12 बजे तक होना चाहिए । उन्होंने समय बदलने की मांग की है । पुर्व मे समय समय पर मनरेगा समय बदलता रहा है । मगर इस बार अभी तक भी भीषण गर्मी को देखते हुए भी समय मे बदलाव नही किया जा रहा है । वही मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी ने भरत गौतम ने बताया कि मनरेगा का समय सुबह 6.30 से 2 बजे तक है । औऱ बीच मे आधे घण्टे का लंच है । उन्होंने बताया कि पुर्व मे मौसम को देखते हुए जिला कलेक्टर समय मे परिवर्तन करते थे । मगर इस बार राज्य सरकार ने ही मनरेगा समय के आदेश जारी किए है । जिसमे 1 मई से मानसून आने तक सुबह 6.30 से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है ।

error: Content is protected !!