युवा हैं देश की सबसे बड़ी पूंजी-डॉ. विश्वनाथ मेघवाल

universityबीकानेर, 3 मई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय का दो दिवसीय युवा महोत्सव 2017 ‘गोरबंध’ बुधवार को प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल थे। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग देश के सर्वांगीण विकास में करें। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की सबसे बड़ी पूंजी है। वे भारत के भविष्य निर्माता हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ सामाजिक समरसता, साहित्य एवं कला के क्षेत्र में भी अपना योगदान दें।

राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने कहा कि सतत मेहनत और परिश्रम की बदौलत बड़ी से बड़ी सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। युवाओं को स्वयं की प्रगति के साथ देश के विकास के बारे में भी चिंतन करना होगा। ईटीवी राजस्थान के स्टेट हैड श्रीपाल शक्तावत ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक खेतों और प्रत्येक नागरिक बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लें। उन्हाेंने कहा कि बढ़ता हुआ लिंगानुपात बेहद चिंता का विषय है। हमें इस दिशा में गहन चिंतन करना होगा। उन्होंने कहा कि ‘गोरबंध’ जैसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. आर. छींपा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने कॅरियर की सही राह चुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि गोरबंध जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा का विकास होता है। सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि युवाओं को जोश के साथ अनुशासन में रहने की जरूरत है। अनुशासित व्यक्ति सफलता की ओर अग्रसर होता है। अधिष्ठाता तथा फैकल्टी चेयरमैन डॉ. आई. जे. गुलाटी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। केन्द्रीय छात्रसंघ सलाहकार इंद्रमोहन वर्मा ने आभार जताया।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कृषि महाविद्यालय की छात्राओं ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बृजेन्द्र त्रिपाठी ने किया। केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक चौधरी ने विद्यार्थियों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर युवा महोत्सव समन्वयक प्रो. आईपी सिंह, केन्द्रीय छात्रसंघ महासचिव कैलाश चंद यादव, लोकेन्द्र सिंह राजावत, संयुक्त सचिव कमलेश मीणा, युवा कृषक संघ अध्यक्ष सत्यनारायण रैगर अतिथि के रूप में मौजूद थे।

पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। इनमें कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिताआें का परिणाम गुरूवार को घोषित किया जाएगा।

—–

कैंसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित

बीकानेर, 3 मई। एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय में माह के प्रथम बुधवार को कैसर रोग की पहचान, जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर एन.एस.डी. इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 104 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई।

अस्पताल के प्रमुखा चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल.हटीला ने बताया कि शिविर प्रभारी डॉ.सी.एस.थानवी के निर्देशन में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने रोगियों की जांच की एवं आवश्यक उपचार सुलभ करवाया। लोगों को कैंसर के लक्षण व उपचार के बारे में बताया । शिविर में डॉ.थानवी एन.सी.डी.डॉ. एम.एस.राजपुरोहित, डॉ.हिमांशु दाधीच, डॉ.सविता परमार व डॉ.बबीता ने सेवाएं दी। शिविर में मुख्यतया पुरुषों के मुंह, फेफड़े, श्वासनली और अमाशय के कैंसर तथा स्ति्रयों में गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधिी सभी जांचे की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार बताए गए।

शिविर में 104 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें से 8 महिलाओं को पेप्समीयर लिया गया। मधुमेह के लिए 52 रोगियों की जांच की गई जिनमें से एक नए रोगी को पाया गया। रक्तचाप के 37 रोगियों की जांच की गई जिसमें 2 रोगी नए मिले। दंत रोग के 30 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में एन.सी.डी. के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जेठमल रांका, कार्यक्रम समन्वयक इंद्रजीत सिंह ढाका द्वारा निरीक्षण किया गया। उमेश पुरोहित, धन्नाराम, व गिरधर गोपाल आदि ने आमजन को आई.ई.सी. मैटेरियल के माध्यम से जागरुक किया।

error: Content is protected !!