आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ शाखा जेलसमेर की जिला अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह भाटी की अध्यक्षता में बैठक आयोजिता करके 01/05/2017 निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 3 मई 2017 को समस्त कर्मचारी कार्यस्थल पर रहते हुए कार्य का बहिस्कार करेगे जिला महामंत्री भंवरलाल गर्ग एवं कोषाध्यक्ष प्रकाषचन्द विष्नोई ने बताया कि महासंघ शाखा ने जैसलमेर में आज उपस्थित रहकर कार्य बहिस्कार के लिए सभी घटको, सगठनों, समस्त कर्मचारी नेताओ से सहयोग किया गया और कर्मचारी अधिकारी हितो पर कुठराघात करके राज्य सरकार की कुंभकर्णी नींद को तोडने का सजग प्रयास व्यक्तिगत जिम्मेदारी से करेगें इस कार्यक्रम हुई किसी बाधा के लिए महासंघ शाखा जैसलमेर से दुरभाष पर सम्पर्क कर सकते है।
ग्राम पंचायत अमरसागर में चल रहे पटटा आवंटन फॉर्म कल तक जमा किये गये जिसमें 71 फॉर्मो की उजरदारी नोटिस निकाला गया तथा जो फॉर्म जमा किये गये है उनका सत्यापन करके ग्राम पंचायत में होने वाले षिविर में पटटा का वितरण किया जाएगा।