बाड़मेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर के तत्वावधान में आयोजित होने वाली वार्षिक जिला मुल्यांकन की बैठक स्थानीय केमिस्ट भवन बाल मंदिर रोड़ बाड़मेर मंे दिनांक 8 मई से स्थगित कर 9 मई को आयोजित की जायेगी। सीओ गाइड़ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा आकस्मिक बैठक के आयोजन होनेे के कारण जिला मुल्यांकन की बैठक को स्थगित किया गया है। इस बैठक में समस्त स्थानीय संघ सचिव अपने पूर्ण वार्षिक प्रतिवेदन बकाया कोटामनी, उद्योगपर्व राशि आदि साथ मंे लाकर सहभागिता करवायेंगे। जिला मुल्यांकन की वार्षिक बैठक का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में किया जायेगा। उक्त बैठक में समस्त स्थानीय संघ, सचिव, एडिसी, ट्रेनिंग काउंसलर, एएलटी सहभागिता करेंगे।
ये होंगे सम्मानित-जिला स्तरीय उपलब्धियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सचिव को सम्मानित किया जायेगा साथ ही जम्बूरी में भाग लेने वाले सभी स्काउटर, गाइड़र का भी सम्मान किया जायेगा।
सीओ गाइड़
ज्योति रानी महात्मा
मो.7023333261
