फ़िरोज़ खान
सीसवाली 5 मई । थाना क्षेत्र के धूमरखेडी गांव में गुरुवार मध्य रात्रि को अज्ञात चोरों ने मकान में रखे नकद, जेवरात चुराकर ले गए । थानाअधिकारी रामेश्वर चौधरी ने बताया कि बृजमोहन मीणा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रात्रि को घर मे सोए हुए थे । कूलर चल रहा था । पिछवाड़े से अज्ञात चोरों ने मकान के अंदर कूद कर अलमारी व बक्शे मे रखे नकद राशि 50,000 व 6 तोला सोना चुराकर ले गए । सुबह उठने पर पता चला कि चोरों ने हाथ साफ कर लिया । घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी मय स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मौका मुयाना कर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है ।
