राजस्व शिविरों से पूर्व जमाबंदी पढ़कर सुनाई जाए-जिला कलक्टर

संसारदेसर में आयोजित हुई रात्रि चौपाल

bikaner samacharबीकानेर, 5 मई। ‘राजस्व लोक अदालतः न्याय आपके द्वार’ द्वारा लम्बे समय से लंबित राजस्व मामलों का निस्तारण हा सकेगा। पटवारी अपनी ग्राम पंचायत से संबंधित प्रकरणों के बारे में पूर्णरूप से अपडेट रहेंगे तथा उनका निस्तारण शिविरों में कराएं।

जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने पंचायत समिति, लूणकरनसर की ग्राम पंचायत संसारदेसर में गुरूवार को देर रात तक चली चौपाल में इस आशय के निर्देश पटवारी को दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी शिविर से पहले ग्रामीणों को ग्राम पंचायत भवन में बुलाएंगे तथा उन्हें जमाबंदी पढ़कर सुनाएंगे, जिससे ग्रामीणों को अपनी खातेदारी के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि संसारदेसर में 18 मई को लोक अदालत लगेगी। राज्य सरकार की मंशा है कि सभी ग्राम पंचायतें वाद रहित हाें। इसके लिए संबंधित विभागों को पहले प्रकरणों को चिन्हि्त करना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इन शिविरों में 15 विभाग अपनी सेवाएं देंगे। ग्रामीण अपनी समस्याओं का इनमें समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पट्टे बनाने का अभियान भी चल रहा है। इसका भी लाभ उठाया जा सकता है।

चौपाल में कटानी रास्तों के अधिक प्रकरण मिलने पर उन्होंने कहा कि आपसी सहमति से इसका समाधान हो सकता है। अगर ऎसा नहीं होता है,तो 251 (ए) के तहत उपखण्ड अधिकारी को दरखास्त दी जा सकती है। उन्हाेंंने उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि ऎसे मामलों में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आमजन को राहत पहुंचाए। उन्होंने ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य सेवाएं तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों की गतिविधियों की जानकारी ली और चक 3 के.डब्ल्यू.एस.एम.के आंगनबाड़ी केन्द्र के बंद रहने की जांच करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने इस संबंध में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग से दूरभाष पर बात की और कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र का बंद रहना गंभीर मामला है। उन्होंने क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए इनकी रिपोर्ट सात दिनों में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने गांव-गुवाड़ को साफ-सुथरा रखने पर जोर दिया और कहा कि ग्रामीण अपने संसाधनों से रास्तों से अतिक्रमण हटाएं तथा भविष्य में अतिक्रमण नहीं होने दें। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मां व शिशु की सुरक्षा के लिए जरूरी है ,प्रसव अस्पताल में होना चाहिए। उन्होंने श्रम विभाग, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका अधिकाधिक लाभ उठाने की बात कही। लीड बैंक अधिकारी जितेन्द्र माथुर बैंक द्वारा प्रदत योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

चौपाल में सरपंच रोशनी राईका ने 8 डी.एल.को आबादी भूमि घोषित करवाने, ग्राम पंचायत संसारदेसर के चक 7 डी.एल. से आर.डी.528 तक के विभिन्न चको में रास्ता काटने, के.एम.1 की प्राथमिक स्कूल को क्रमोन्नत करने तथा यहां उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत करवाने पर जोर दिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव डुबकी की स्कूल की चार दीवारी बनवाने तथा इसकी ढ़ाणियों में पेयजल व्यवस्था करने, सुरजा राम ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अवाप्त शुदा रकबा के बदले उतनी ही बीघा भूमि आंवटन करने पर जोर दिया। विमला मीना ने चक 1 आर.जे.डी.(ए) तीन बिस्वा रास्ता कटानी स्वीकृत करवाने,ओम प्रकाश धतरवाल ने 3 के.डब्ल्यू.एम. और 4 के.डब्ल्यू.एम. में प्रस्तावित व राजस्व रिकार्ड में आरक्षित आबादी भूमि को राजस्व गांव घोषित करवाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी छत्तरगढ़ हरविन्द्र कुमार शर्मा, तहसीलदार सुरेश कुमार राव, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग बंसत आचार्य, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम पडिहार, सहायक निदेशक कृषि जयदीप दोगने ,कार्यक्रम अधिकारी अल्प संख्यक कल्याण विभाग नबाब खां,समाज सेवी फयाज हुसैन व राजू रायका सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!