वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिए निर्देश
बीकानेर, 5 मई। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 8 मई से प्रारम्भ होने वाले ‘राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार’ शिविरों की तैयारियां कर ली जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीणों को इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इसके अनुसार इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। शिविरों से पूर्व प्रकरणों का चिन्हिकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में राजनेट के कनकैशन नहीं हैं, वहां शीघ्र कनेक्शन करवाए जाएं। इसी प्रकार यदि किसी अटल सेवा केन्द्र में विद्युत कनेक्शन नहीं होने की समस्या है, तो संबंधित विकास अधिकारी इसे दूर करे।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिला और ब्लॉक स्तर पर इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) फोन का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति समीक्षा की। पोस मशीन से राशन वितरण सुनिश्चित करने के साथ, लाभांवितों के मोबाइल नंबर अपडेट करने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें राशन वितरण की सीधी सूचना मिल सके। युवा पंजीकरण अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों को अपलोड करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रत्नू, उपनिदेशक (सांख्यिकी) दीपक गोस्वामी, एसीपी सत्येन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
—– मोहन थानवी