जान जोखिम में डाल ला रहे है पानी

zzफ़िरोज़ खान
बारां 7 मई । फरीदुआ तलहटी के लोग एन एच 27 को पार कर पीने का पानी खेत मे बने कुँए से लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है । मुरारी सहरिया, श्रीलाल, लाखन, सरबदी, भगवती, गोमंती, देवी सिंह, रामरतन ने बताया कि गांव में 4 हेण्डपम्प लगे हुए है । इन चारों हेण्डपम्पो का भू जल स्तर नीचे चले जाने के कारण यह पानी की जगह हवा फेक रहे है । गांव में करीब 80 परिवार रहते है ।

लोगो ने बताया कि सार्वजनिक कुआं भी है । मगर वह भी सुख चुका है । इस कारण एन एच 27 को पार कर खेत मे जाकर एक निजी कुँए से पानी भरकर लाते है । और अपनी प्यास बुझाते है । मगर पानी भरकर लाते समय दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है । हाइवे को पार करते समय बहुत सावधानी से निकलना पड़ता है ।

एक तो सिर पर पानी का बर्तन दूसरी और वाहनों की आवाजाही के कारण घण्टो तक पानी का बर्तन सिर पर लेकर खड़े रहते है । और रोड खाली नजर आने पर पार करते है । पानी के लिए बच्चे भी निकल पड़ते है । ऐसे में हम लोग जान हथेली पर रखकर पानी ला रहे है । उसके बाद भी अधिकारियों का हमारी और ध्यान नही जाता है । यही नही अधिकारी भी तो इसी मार्ग से होकर आते जाते है ।

क्या कभी भी उनका ध्यान हमारी मुसबीत पर नही पड़ा? क्षेत्र के किसी न किसी गांव में पानी की भयंकर समस्या के बावजुद भी जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन पानी की व्यवस्था करने में विफल नजर आ रहा है । अधिकांश गांवो मै पेयजल का संकट है । मगर अभी तक भी पेयजल का पुख्ता इंतजाम नही किया जा रहा है । क्षेत्र के लोग कुँए, बावड़ी व नदी नालों तथा दूर दराज से पानी लाने को मजबूर है । इस तपती दुपहरी मै पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते है ।

” विकास अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गर्मी के मौसम में क्षेत्र में भू जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की किल्लत आती है । और इसके लिए जहाँ भी पेयजल संकट है । वहाँ टेंकर से सप्लाई की जाती है । जानकारी कर टेंकर शुरू करवा दिया जावेगा ।

” क्या करे साहब गरीबो की कोई सुनने वाला नही है । गरीब जीये या मरे जैसा भगवान रखेगा वैसे ही रहना पड़ेगा । जान जोखिम में डालकर पीने का पानी लाते है ”
सरबदी सहरिया

” गांव में लगे हेण्डपम्पो मे पानी नही है । पीने के लिए पानी तो लाना पड़ेगा । सड़क पार कर जाए या किसी और जगह से लाये । गरीबों के लिए क्या फर्क पड़ता है । कुँए पर जाकर रस्सी से खींच कर पानी ला रही है ”
देवी सिंह सहरिया

error: Content is protected !!