गर्मी की छुट्टियों में बच्चे सीख सकेंगे पंजाबी

photoबीकानेर 8/5/17। बीकानेर शहर के बच्चों सहित इच्छुक लोग निःशुल्क ग्रीष्मकालीन कक्षाओं में पंजाबी भाषा लिखना पढ़ना सीख सकेंगे। धनसिक्खी डाॅट काॅम के सहयोग एवं स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की शुभकामनाओं के साथ कक्षाएं जल्द ही लगायी जानी प्रस्तावित है। धनसिक्खी के फाउंडर संगत-सेवादार एवं पंजाबी प्रशिक्षक कुलदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते वर्ष लगाोई पंजाबी क्लासों की सफलता से प्रेरित होकर संस्था से जुड़े सभी सेवादारों ने तय किया है कि प्रस्तावित इन कक्षाओं में सभी आयु वर्ग एवं जाति, धर्म के लोग हिस्सा ले सकेंगे। इच्छुकों की सुविधानुसार क्लासों के संचालन के लिए संस्था ने इन कक्षाओं को प्रारंभ करने की दिनांक, समय और स्थान के बारे में लोगों से सुझाव आमंत्रित किए हैं। सुझाव धनसिक्खी डॉट कॉम पर कमेंट बाॅक्स में भी दिए जा सकते हैं। सुझावों के अनुसार व सभी की सुविधानुसार कक्षाओं का शिड्यूल तैयार किया जाएगा। सिद्धू ने आह्वानकिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का लाभ उठाएं।
– कुलदीप सिंह सिद्धू +919928461246

error: Content is protected !!