एसडीपीआई ने शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहने के लिए दिया ज्ञापन

IMG20170508115617फ़िरोज़ खान
कोटा 8 मई । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया (SDPi) का एक जिलास्तरीय प्रतिनिधिमण्डल अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार जी से मिलकर विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।

जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती ने कहा कि आज एसडीपीआई ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मिलकर अनन्तपुरा स्थित कब्रिस्तान व दरगाह को लेकर ज्ञापन के माध्यम से विधायक भवानी सिंह राजावत, रमेश राठौड, राकेश मिश्रा व अन्य के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गई साथ ही उन्होनंे कहा कि कल रात्रि को बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के लोग अनन्तपुरा थाने का घेराव करने लगे व जाते समय दरगाह व कब्रिस्तान के पास पंहुचकर आपत्तिजनक नारे व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया व बोम्बे योजना में मस्जिद के पास भी अमर्यादित भाषा व मारपीट करने का प्रयास कर शहर की की फिज़ा को बिगाडने की कोशिश की गई जिसकी एसडीपीआई कडे शब्दोें में निन्दा करती है साथ ही माहौल बिगाडने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने की मांग गई जिससे शहर का अमन चैन, भाईचारा व सौहार्द आपस में बना रहे। अन्त में उन्होंने शहर की आवाम से भी संयम बरतने, अफवाहों पर ध्यान न देने व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

प्रतिनिधिमंडल में एसडीपीआई जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती, पाॅपुलर फ्रन्ट के जिलाध्यक्ष शोएब अहमद, एसडीपीआई जिला महासचिव नावेद अख्तर, हाजी अब्दुल शकूर बून्दू, दरगाह कमेटी के अ. वहीद, अब्दुल सलाम, हाफिज युसूफ, सामाजिक कार्यकर्ता रहीम खान सहित एसडीपीआई के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजुद थे।

error: Content is protected !!