बामसेफ का राज्य स्तरीय प्रषिक्षण सम्पन्न

समाज का राजनीतिकरण हुआ लेकिन राजनीति का समाजीकरण नहीं हुआ -मातंग
IMG-20170508-WA0016बाड़मेर 08 मई
स्थानीय शास्त्री नगर जेलिया भवन में बामसेफ का एक दिवसीय प्रदेष स्तरीय प्रषिक्षण षिविर रविवार को आयोजित किया गया।
मोतीराम मेणसा ने बताया कि षिविर में प्रषिक्षण देते हुए बामसेफ के वरिष्ठ राष्ट्रीय प्रचारक वी.एल. मातंग ने कहा कि समाज का राजनीतिकरण सभी लोग कर रहे हैं लेकिन राजनीति का समाजीकरण नहीं हुआ। उन्होनें कहा कि डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर ने अपने जीवन में अत्यधिक तकलीफे और समााजिक भेदभाव, अन्याय का सामना करते हुए इस देष के प्रत्येक नागरिकों के लिए दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान बनाकर दिया साथ ही डॉ. अम्बेडकर ने अपने जीवन में विद्ववतापूर्वक सामाजिक, राजनैतिक सफलता हासिल कर मूल निवासी बहुजन समाज एवं वंचित वर्ग के लिए संविधान में प्रतिनिधित्व के तौर पर आरक्षण का प्रावधान किये। उन्होनें बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा एवं सभी सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं से आह्वन किया कि महात्मा ज्योतिराव फुले, बाबा साहेब अम्बेडकर, बिरसा मुण्डा, पेरियार रामास्वामी एवं अन्य तमाम महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर बामसेफ की विचारधारा को गांव-गांव व जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
इस प्रषिक्षण में सम्पूर्ण राजस्थान के प्रत्येक जिलों से कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं प्रदेष प्रभारियों ने षिरकत की।

मोतीराम मेणसा
मो. 9950766072

error: Content is protected !!