अब तक का सफलतम प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान होने का दावा
बीकानेर 9/5/17। भीषण गर्मी के बावजूद 2,305 गर्भवतियों की जांच के साथ मई माह का प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अब तक का सफलतम अभियान रहा। कुल 84 अस्पतालों पर आयोजित अभियान में औसतन 27 गर्भवतियों ने प्रति शिविर लाभ लिया जो अब तक का रिकॉर्ड है। ये अभियान जून 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में शुरू किया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने बताया कि गर्भवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व सेवाएँ देने और हाई रिस्क गर्भवतियों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित संस्थागत प्रसव की ओर मोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को सभी पीएचसी, यूपीएचसी (डिस्पेंसरी), सीएचसी व जिला अस्पताल में अभियान चलाया गया। गर्भवती के लिए पेट की जांच, खून की जांच, पेशाब की जांच, रक्तचाप, शुगर इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी गई। जिला अस्पताल में डॉ. बी.एल. हटीला, डॉ. स्वाति परमार व डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास ने 85 गर्भवतियों की जांच की और 6 हाईरिस्क गर्भवतियों की पहचान कर सलाह व उपचार दिया। यूपीएचसी न. 4 में 65 एएनसी जांचे हुई।
निजी गायनेकोलोजिस्ट ने निभाई प्रभावी भूमिका
डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि इस बार के अभियान को निजी क्षेत्र के गायनेकोलोजिस्ट ने खास बना दिया। कुल 2305 एएनसी में से 590 उन संस्थानों की हैं जहां ये 14 निजी क्षेत्र के गायनेकोलोजिस्ट स्वेच्छा से निःशुल्क सेवाएँ दे रहे थे।
आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने बताया कि डॉ. दीप्ति वहल ने सीएचसी गजनेर में, डॉ. गीतिका जैन ने सीएचसी नोखा में, डॉ. स्वाति बिन्नानी ने यूपीएचसी न. 5 (जिन्ना रोड़) में, डॉ. मंजू जोशी ने सीएचसी डूंगरगढ़ में, डॉ. रानू शर्मा ने पीएचसी बिग्गा में, डॉ. रेखा श्रीवास्तव ने यूपीएचसी बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में, डॉ. सूरत चलाना ने यूपीएचसी तिलकनगर में, डॉ. नीता कपूर ने यूपीएचसी न. 1 (अणचाबाई डिस्पेंसरी) में, डॉ. एस.एन. हर्ष ने पीएचसी बम्बलू में, डॉ वीणा श्रीवास्तव ने यूपीएचसी न. 4 (विवेक नगर, एम.एस. कॉलेज के सामने) में, डॉ. मघु आर्य ने सीएचसी नापासर में, डॉ. इति माथुर ने सीएचसी खाजुवाला में, डॉ. मीनाक्षी ने गोम्बर यूपीएचसी भुजिया बाजार में व डॉ. रूपम कालरा ने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र डिस्पेंसरी न 7 में पूरे जोश के साथ अपनी सेवाएं दी।
हुई प्रभावी मोनिटरिंग
सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी व डीपीएम सुशील कुमार ने पीएचसी बम्बलू व नौरंगदेसर का, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने सीएचसी खाजूवाला का व सभी बीसीएमओ, बीपीएम व खण्ड आशा सुपरवाइजर ने अभियान की गहन मोनिटरिंग व निरीक्षण किया। एक-एक शिविर में ड्यू लिस्ट अनुसार लाभार्थियों को बुलाया गया और सभी जांच व दवाओं की व्यवस्था भी की गई।
– मोहन थानवी