महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजित

IMG-20170509-WA0043गडरारोड़,
हरसिद्धि शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में महाराणा प्रताप जयंती समारोह ख्याला मठ महंत गोरखनाथ व गंगागिरी मठ के महंत खुशाल गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया गया! इस अवसर पर महाराणा प्रताप को याद किया गया साथ ही राजपूत छात्रावास हेतु भामाशाहो ने अपना योगदान देते हुए आर्थिक सहयोग किया! समारोह में पूर्व विधायक हरिसिंह सोढा द्वारा 5 बीघा जमीन समाज छात्रावास हेतु भेंट की! साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र से आए कई राजपूत समाज के लोगों ने कमरा, हॉल निर्माण में अपना आर्थिक सहयोग प्रदान किया ! समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षाविद कमल सिंह चूली ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व अधिक है इसलिए हम सभी को हमारी भावी पीढ़ी को अधिक से अधिक शिक्षित बनाने पर जोर देना चाहिए! उन्होंने महाराणा प्रताप का जीवन परिचय देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप का जीवन इतिहास कुछ अलग था लेकिन इतिहासकारों ने गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर हमारा इतिहास पेश किया जिसमें अकबर को महान और महाराणा प्रताप को भगोड़ा बताया जो की ठीक नहीं है! महाराणा प्रताप जीवन पर्यंत राष्ट्रभक्ति देश हित में कभी उन्होंने अधीनता स्वीकार नहीं की और उन्होंने राष्ट्र हित में सदैव अपना जीवन लगाया!
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्याम सिंह ने कहा कि देश के विभाजन में उस समय के नेतृत्व ने हमारे साथ धोखा किया हमें कहा गया कि हम देश का विभाजन नहीं होने देंगे!
लेकिन इसके विपरीत हुआ! महात्मा गांधी ने कहा था कि देश का विभाजन मेरी लाश पर होगा!
जवाहरलाल नेहरु ने कहा था कि देश के विभाजन का सोचने वाले लोग मूर्ख है! लेकिन हम सभी जानते हैं हमारे मां का अंग भंग कर दिया गया! यहां पर उपस्थित कई बंधु अपना घर परिवार छोड़ विस्थापित होना पड़ा!
उनको अपना देश छोड़ने पर विवश होना पड़ा ! आज भी हम उसी और जा रहे हैं हम सभी का दायित्व बनता है कि हम सजग रहे और महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व न्योछावर करें!
पूर्व विधायक हरि सिंह सोढा ने सब का आभार प्रकट किया वह नशा प्रवृति से दूर रहने के लिए सबसे अपील की! कार्यक्रम का संचालन मांगूसिंह विशाला ने किया !समारोह में कुल 48 कमरों की घोषणा की गई ! स्थानीय लोगो ने छात्रावास तक सीसी रोड व पीने के पानी के लिए टांका निर्माण की घोषणा की शिव विधायक मानवेंद्र सिंह ने 10 लाख की घोषणा की !

error: Content is protected !!