बीकानेर 9/5/17। शहर में मोबाईल व चैन स्नेचिंग की वारदातें काफी समय से हो रही थी। शहर बीकानेर के अलग अलग क्षेत्रो मे ऐसी वारदातों में काफी बढोतरी हो रही थी। शहर के थाना सदर, व्यास कॉलोनी, नयाशहर आदि क्षेत्रो में जबरदस्ती फोन छीनने व योजना बद्ध तरीके से मोबाईल फोन लूटने व चैन स्नेचिंग करने की वारदात को अंजाम देकर पीडित के सम्भलने से पहले ही बाईक से स्टंट करते हुऐ तेज गति से बाईक चलाते हुऐ फरार हो जाते थे। इन वारदातों के पश्चात पुलिस अधीक्षक बीकानेर डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, आई.पी.एस. के निर्देश पर श्री लक्ष्मण सिंह थानाधिकारी सदर बीकानेर के नेतृत्व में पिछले कुछ समय में हुई मोबाईल फोन छीनने व चैन छीनने की घटनाओं की पतारसी हेतू एक टीम का गठन किया गया जिसमें श्री संदीप कुमार उप निरीक्षक, श्री हनुवन्त सिंह हैडकानि 143, श्री दीपक यादव कानि साईबर सेल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बीकानेर कार्यालय व श्रीभगवान कानि, श्री मदन लाल कानि पुलिस थाना सदर बीकानेर व श्री शिवपाल सिंह कानि पुलिस थाना गंगाशहर को उक्त वारदातों का पता लगाने व खुलासा करने हेतू विशेष निर्देशन दिये गये। जिन्होनें अपने अपने स्तर पर कार्यवाही करते हुऐ बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 04 जनों (1) राजेन्द्र उर्फ चामेश उर्फ अमिताभ पुत्र केलाश नायक उम्र 19 साल निवासी चान्दमल जी बाग के पास गंगाशहर बीकानेर (2) किशोर उर्फ केडी उर्फ टुलिया पुत्र मोतीराम नायक उम्र 19 साल निवासी बजरंग पुरी बलभगार्डन बीकानेर (3) जगदीश उर्फ जग्गीया पुत्र ओमप्रकाश उम्र 19 साल जाति नायक निवासी रामगेट के सामने चौंखुटी बीकानेर तथा (4) गोविन्द उर्फ गोविन्दा पुत्र पप्पूराम नायक उम्र 19 साल निवासी चौखुंटी बीकानेर को राउण्ड अप किया जाकर पुछताछ कर शहर के थाना सदर, व्यास कॉलोनी, नयाशहर आदि क्षेत्रो में वारदातें करने कबूल किया है इनसे अच्छी क्वालिटी के 25 मोबाईल फोन बरामद किये है जिनकी किमत करीब 15-25 हजार रूपये के बीच प्रत्येक मोबाईल की किमत हो सकती है। उक्त चारों से वारदात में अंजाम देने के समय काम में लि गई दो मोटरसाईकिल प्लसर बरामद की गई है। वारदात को अंजाम देते समय जो मोटरसाईकिल प्लसर काम में ली गई है। उनका भी अंदेशा है कि ये मोटरसाईकलें चोरी की हो सकती है। जिनके मालिक के बारे में पता किया जा रहा है। चारों में से तीन राजेन्द्र, जगदीश व गोविन्द को पूर्व में भी शहर बीकानेर में मोबाईल लूटने की वारदातों में गिरफ्तार किये जाकर चालान न्यायालय में पेश किया जा चुका है। इस बार इन्होनें अपने साथ एक नये लड़के किशोर नायक को साथ मिला कर दो मोटरसाईकिल लेकर एक मोटरसाईकिल से रेकी करना व दुसरी मोटरसाईकिल से वारदात को अंजाम देते है। राजेन्द्र उर्फ चोमेश उर्फ अमिताभ जो गली मोहल्लो में सर्कस का काम करता है जो बाईक बीना हाथ लगाये चलाता है इसी हुंनर का फायदा गलत काम में लेकर पैदल चलते लोगों से मोबाईल छीनने लगा।
विशेष तरीका वारदात
उक्त चारों लड़के मोटरसाईकिल चलाने वाला व्यक्ति ही मोबाईल छीनता है पिछे बेठा व्यक्ति चारों तरफ ध्यान रखता है। मोबाईल पेदल चलते व्यक्ति के दाहिनें हाथ में होने के कारण बराबर में आकर छीनते ताकि मोटरसाईकिल चलाने वाला व्यक्ति अपने दाहिनें हाथ से मोटरसाईकिल की गती बढा कर भाग सके। वारदात करते समय दो ही मोटरसाईकल पर होते है व दो लड़के आगे चोराहा या गली में रेकी करते है ताकि कोई दिक्कत आये तो छुड़ाने के काम आ सके। यह चारों ही बहुत सातिर किस्म के है। इनके विरूध अलग अलग थानों में कई चोरी व मारपीट के मुकदमें दर्ज है। इनसे बीकानेर शहर ही हुई चोरी आदि की कई वारदातें खुलने की सम्भावना है। उक्त चारों मुलजिमान को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया गया है।
वारदात का खुलासा करने वाली टीम
श्री संदीप कुमार उप निरीक्षक, श्री हनुवन्त सिंह हैडकानि 143, श्री दीपक यादव कानि साईबर सेल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बीकानेर कार्यालय व श्रीभगवान कानि, श्री मदन लाल कानि पुलिस थाना सदर बीकानेर व श्री शिवपाल सिंह कानि पुलिस थाना गंगाशहर।
– मोहन थानवी