भाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं

18425211_673321856211606_4085981622589014728_nपीसीसी चीफ सचिन पायलट जी ने आज नागौर जिले के मेड़ता में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा की राजस्थान की भाजपा सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं साढ़े तीन वर्ष पुर्व प्रदेश की जनता ने वसुंधरा राजे को प्रचंड बहुमत देकर प्रदेश की सत्ता सौंपी थी मगर एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले रोकने में असफल रही है उन्होंने कहा है कि प्रदेश आए दिन ब्लात्कार देश उत्पीड़न के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है राज्य सरकार इन पर अंकुश लगाने में असफल रही हैं प्रदेश में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है प्रदेश में कानून की व्यवस्था चरमरा गई है देश में उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान का देश में तीसरा स्थान है उन्होंने कहा कि जयपुर में एक अस्पताल में 6 वर्षीय बलात्कार से पीड़ित बालिका से मिलने गया उसके बाद सत्तारूढ़ मंत्रियों के जो बयान आए वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है प्रदेश में भाजपा बेलगाम हो गई है जिससे जनता का विश्वास समाप्त होता जा रहा है
पिछले 3 सालों से प्रदेश के किसान प्राकृतिक आपदाएं झेल रहे हैं राजस्थान कृषि प्रधान प्रदेश है 10 लाख किसान मुआवजे के लिए तरस रहे हैं 60 किसानों ने आत्महत्या कर ली है प्रदेश में खाद्य बिजली किसानों को समय पर उपलब्ध नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध रोकने के लिए पुलिस को मजबूती से कार्य करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि पिछली सरकार कांग्रेस ने पेंशन में राशन व्यवस्था शुरू की थी उसे यह सरकार बंद करने पर तुली हुई है यदि हमारा दबाव सरकार पर नहीं होता तो अब तक यह योजनाएं कभी की बंद हो चुकी होती उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले पट्टों पर मुख्यमंत्री के फोटो चिपकाकर भाजपा का प्रचार किया जा रहा है जबकि पट्टा सरकारी दस्तावेज है सरकार मुख्यमंत्री का फोटो चिपकाकर क्या उदाहरण पेश करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि दिनांक 15 अगस्त 16 मई को जयपुर में कांग्रेस का चिंतन शिविर आयोजित होगा जिसमें जिले के प्रदेश के कार्यकर्ता भाग लेंगे इस चिंतन शिवर में प्रदेश के चुनाव सहित भाजपा की सत्ता को उखाड़ के फेंकने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
Mamta Palshikar
Secretary RPCC
Women’s congress

error: Content is protected !!