सड़क निर्माण मजदूर सरकारी योजना का लाभ उठावें

IMG_20170517_110056कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने गेंहुँ गॉव में सड़क निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों को पंजीयन कराकर सरकारी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है श्रमिकों की समस्या जानने तथा समस्या का समाधान करने निकले मजदूर नेता ने गेहुँ दोलाणियों की ढाणी लूणू कला तिरसिंगड़ी भादरेस गांव का दौरा कर मजदूरों की समस्या सुनी सड़क निर्माण का काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि हमें मजदूर कल्याण मण्डल की योजना का लाभ नहीं मिला मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने सड़क निर्माण करने वाले मजदूरों रोलर चालको पत्थर तोडने वालों से श्रमिक कल्याण मण्डल में पंजीयन कराकर प्रसूति सहायता योजना के तहत् पुत्री के जन्म पर इक्कीस हजार का लाभ उठावें साथ कक्षा छठी से आठवीं पास करने पर प्रति वर्ष लड़के को आठ हजार व लड़की को नौ हजार रुपये तथा नवीं से बारहवीं तक प्रति वर्ष दस हजार तथा साथ ही एक मजदूर की दो लड़कियों को 18 वर्ष की होने पर एक लाख दस हजार की सहायता भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, खाद्य सुरक्षा का लाभ, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा का लाभ, घायल होने पर सहायता मृत्यु होने पर मजदूर के आश्रित को दो लाख दुर्घटना पर पांच लाख की सहायता मिलेगी ।
मजदूर नेता ने दौरे के दौरान मजदूरों के छापा पानी की व्यवस्था गर्मी व लू से बचने का उपाय बताये मजदूरों को छात्रवृति योजना का लाभ उठाने हेतु छात्रवृति फार्म भरने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!