जिला तैराकी संघ की दो दिवसीय जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता शुरू

bikaner samacharबीकानेर 17/5/17। स्थानीय एम् एम् ग्राउंड के राजीव गांधी तरणताल पर जिला तैराकी संघ बीकानेर के तत्वाधान में दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता शुरू हुई। बुधवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि समाज सेवी व धर्म जागरण मंच के अध्यक्ष जेठानन्द व्यास ने कहा कि स्वस्थ भारत का विकास खेलों के विकास और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर ऊर्जा व शक्ति के संचयन से सम्भव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नगर परिषद सभापति चतुर्भुज व्यास ने कहा कि बीकानेर का तैराकी संघ बहुत सक्रिय है जिसके परिणामस्वरूप राज्य व राष्ट्रीय स्तर के तैराक तैयार हो रहे है। राज्य तैराकी संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर जोशी ने अपने सम्बोधन में अभिभावकों को बच्चों के सर्वागींण विकास के लिए खेलों में सहभागिता की अपेक्षा बताई। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव गिरिराज जोशी ने किया। रामेन्द्र हर्ष ने आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि तरणताल सबसे पहले विद्यार्थियों के लिए है। खिलाड़ी तैराकों को निरन्तर अभ्यास के लिए समय व आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। तकनीकी सहयोग शशि शेखर जोशी,दिनेश स्वामी,कमल हर्ष द्वारा प्रदान किया गया। बुधवार को खेले गये जूनियर व सब जूनियर वर्ग के इवेंट्स के परिणाम इस प्रकार रहे।
बॉयज ग्रुप के प्रथम वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में दर्शन, गौरव और दुष्यंत क्रमश: तीन स्थानों पर और 100 मीटर फ्री स्टाइल में दर्शन, गौरव और शशिरत्न प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बॉयज ग्रुप के ही दूसरे ग्रुप में 50 मीटर फ्री स्टाइल में केशव बिस्सा प्रथम, सूर्यान्स पारीक दूसरे तथा तीसरे स्थान पर शशांक रहा जबकि 200 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान पर नभकेतन दूसरे स्थान पर मयंक तथा विष्णु तीसरे स्थान पर रहा। 50 मीटर बेक में रोहित, शशांक व प्रेम जोशी क्रमश: तीन स्थानों पर रहे और 50 मीटर ब्रेस्ट में सूर्यान्स, केशव और भानु तीनों स्थानों पर रहे। 100 मीटर ब्रेस्ट में भानु, नभकेतन और माधव क्रमश: तीन स्थानों पर रहे। बॉयज ग्रुप के तीसरे ग्रुप में 100 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम देव बिस्सा, दूसरे स्थान पर यश ओझा और तीसरे स्थान पर चिरंजीव रहा तथा 100 मीटर बैक में चिराग, अगसत्य और चिरंजीव क्रमश: तीन स्थानों पर रहे तथा 50 मीटर ब्रेस्ट में प्रथम स्थान पर अगसत्य स्वामी दूसरे स्थान पर चिराग चौहान तथा तीसरे स्थान पर देव बिस्सा रहा। बॉयज ग्रुप के ही चौथे ग्रुप में 50 मीटर ब्रेस्ट में युवराज, लवीस और मधुर तीन स्थानों पर रहे और 100 मीटर फ्री स्टाइल में मधुर स्वामी प्रथम, युवराज द्वितीय तथा लवीश तृतीय स्थान रहा। गल्र्स ग्रुप के प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान पर नैऋति तथा दूसरे स्थान पर यामिनी रही और दूसरे ग्रुप में 100 मीटर बैक में भजनीता प्रथम और खुशी दूसरे स्थान पर रही और 50 मीटर फ्री स्टाइल में भजनीता प्रथम, खुशी द्वितीय व अवेक्षा तीसरे स्थान पर रही।

— मोहन थानवी

error: Content is protected !!