मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर : आज लगेगा फॉलोअप शिविर

bikaner samacharबीकानेर। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के अन्तर्गत गुरुवार को जस्सूसर गेट स्थित एनएसपी कॉलेज में वार्ड संख्या 5, 8, 9, 12 व 14 का जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि शिविर में कच्ची बस्ती, कृषि भूमि व जोन में लीज डीड के 21, नामान्तरण तीन, लीज आवेदन- 4, भवन मानचित्र अनुमोदन-4, नामान्तरण- 2, एकीकरण-1 का कार्य किया गया।
न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि १९ मई को एनएसपी कॉलेज में ही सुबह 10 से सायं 6 बजे तक फॉलोअप शिविर लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!