फ़िरोज़ खान
बारां 19 मई। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद जैन भाया द्वारा ग्राम नवलपुरा तहसील मांगरोल में बालाजी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
बालाजी क्रिकेट क्लब, नवलपुरा के प्रतिनिधि सियाराम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर गुरूवार को पूर्व मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पधारे जिनके द्वारा बेटिंग करते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभांरभ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल से हमारा शारिरिक एवं मानसिक विकास होता है तथा हमें स्वस्थ रहने के लिए खेलों के प्रति रूझान बढाना चाहिए।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले की 45 टीमें शिरकत कर रही है तथा यह प्रतियोगिताएं एक पखवाडे तक चलेगी। गुरूवार को मांगरोल व पटपडा की टीमों के बीच मुकाबला सम्पन्न हुआ जिसमें मांगरोल की टीम विजयी हुई।