एनएसयूआई छात्र संघ चुनाव की लहर ग्रामीण क्षेत्र तक फैली

menar-newsमेनार। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया उदयपुर संभाग में होने वाले चुनाव की लहर शहर से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में भी देखी गई है। उल्लेखनीय है कि आगामी जल्द आयोजित होने वाले कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के जल्द ही उदयपुर संभाग के चुनाव होने वाले हैं। अबकी बार आयोजित होने वाले एनएसयूआई चुनाव ग्रीष्म ऋतु अवकाश होने के कारण से छात्र छात्राएं एवं युवा कार्यकर्ता छुट्टियां होने की वजह गर जा चुके है। जिसके कारण उम्मीदवार एवं छात्र नेताओं को गांव गांव तक संपर्क कर रहे हैं। ।
शनिवार को उदयपुर ग्रामीण क्षेत्र मावली , मंगलवाड़ , मेनार ,वाना,कानोड़ ,फतहनगर , बरोडिया ,भिंडर, कीर की चोकी , खेरोदा, भटेवर सहित आसपास क्षेत्र के छात्र नेताओं से संपर्क किया। साथ ही मेनार में आयोजित बैठक में युवा नेता कुशलेश चौधरी ने संबोधित करते हुए इस संगठन को गांव की गली गली तक पहुंचाने एवं संगठन मजबूती पर जोर दिया। साथी शनिवार को प्रकाशित हुई डेलिकेट लिस्ट का विमोचन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला अध्यक्ष पद हेतु एनएसयूआई के लिए उम्मीदवार कुशलेश चौधरी, जोगेंद्र सिंह, आदित्य सोलंकी ,आकाश अस्थाना ,भूपेंद्र सिंह उम्मीदवार है।
जिसको लेकर के उदयपुर संभाग के सभी कॉलेजों में उम्मीदवार अपने अपने संपर्क में लगे हुए हैं ।
चुनाव का माहौल शहरी नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्र में भी फैला हुआ है । शनिवार को आयोजित बैठक में अखिलेश चौधरी , कुलदीप चौधरी, मोहित चौधरी बंबोरा ,राहुल चौधरी ,रमेश सालवी ,जितेंद्र चौधरी, चिराग चौधरी ,शुभम दायमा, हिमांशु चौधरी ,हेमन्त चौधरी ,शक्ति सिंह झाला , लोकेश यादव, जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!