फ़िरोज़ खान
बारां 20 मई । अटरू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुण्डी के ग्राम रामपुरिया में कासमपुर रास्ते पर खेड्या खाल पर आठ लाख रूपये की लागत से नवीन पुलिया के निर्माण कार्य के शुभारंभ से पूर्व भूमि पूजन करते हुए माननीय विधायक महोदय रामपाल जी मेघवाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह जी छत्रपूरा फार्म,सरपंच कुण्डी नेमीचंद जी मीणा महुआखेड़ा,प्रेम जी सुमन,देवीलाल जी गुर्जर बरवादी,मांगीलाल जी नागर, रामस्वरूप जी योगी,वार्ड पंच सत्यनारायण जी नागर, रामहेत जी नागर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता।
