फ़िरोज़ खान
बारां / शाहाबाद- अरविन्द कुमार बंसल को भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी गई साथ ही कस्बे में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया| साथ ही शाम 5:00 बजे बंसल के स्वागत में पंचायत समिति से बस स्टेण्ड तक जुलूस निकाला गया जिसमें ग्रामवासियों द्वारा बंसल का कई जगह स्वागत किया गया
नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष अरविंद बंसल ने कहां की पार्टी काम सर्वोपरि रहेगा पार्टी में सब लोगों को साथ लेकर चलेंगे साथ ही पूरी निष्ठा व इमानदारी से पार्टी कार्य में लगे रहेंगे और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते रहेंगे अरविंद बंसल पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं जुलूस के दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश चंद नामदेव, हरिशंकर शर्मा, राजेंद्र सिंह तोमर, आनंद गोयल, हुकमदत्त भार्गव, कन्हैया मेहता, रामकिशन मेहता, राकेश मित्तल, सुनील गर्ग सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे
