प्रमोद जैन भाया ने किया रश्मी का सम्मान

20170521_194404फ़िरोज़ खान
सीसवाली 22 मई । सुभाष बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने विज्ञान में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रचा इतिहास । कांग्रेस के जिला महासचिव एम इदरीश खान ने बताया कि पुर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने रश्मी के घर पहुंचकर सादा समारोह में मुँह मीठा करवाकर प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मान किया । और छात्रा को विश्वास दिलाया कि आगे पढ़ाई में कोई भी दिक्कत हो तो बताना हरसम्भव मदद की जावेगी । इस पर छात्रा की माता ने भाया का आभार व्यक्त किया । वहीँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं हरीश खण्डेलवाल, पुर्व सरपंच नरेश जैन, जिला सदस्य लालचंद मीणा, पुर्व उप सरपंच राजेन्द्र कुमार कलवार, मंसूर खान, मेहबूब खान, सुरेंद्र कुमार नागर,इलियास खान,इमरान अंसारी, शाहिद गहलोत, सहित आदि ने छात्रा का स्वागत किया । वहीँ इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राधेश्याम नागर का भी पुर्व मंत्री ने स्वागत किया ।

error: Content is protected !!