फ़िरोज़ खान
सीसवाली 22मई
सीसवाली भाजपा मंडल अघ्यक्ष पद दिनेश सोनी व नगर अघ्यक्ष श्याम लाल सोनी को मनोनीत करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रताप चौक पर आतिशबाजी कर स्वागत किया । इस मौके पर राम शंकर वैष्णव , दिनेश दाधीच, कौशल शर्मा रमेश चंद नागर, भगवती प्रसाद गौतम, ओमप्रकाश मीणा पापडली, नरेश गोयल, अन्नू टेलर, निसार अंसारी, समेत आदि मौजूद रहे ।
