हुकमाराम माली हत्याकाण्ड़ की सही जॉच करने की मांग

जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपेगा ज्ञापन दिया

badmer newsबाड़मेंर में गुरूवार को सुबह माली समाज भवन में हुई बैठक बालेसर निवासी हुकमाराम हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया। हुकमाराम की हत्या के कई आरोपियो को अब तक नही पकड़ा। इस संबन्ध में शुक्रवार को बाड़मेर के महावीर पार्क में सुबह दस बजे बैठक कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा। माली समाज भवन में हुई बैठक में ये रहे उपस्थित दमाराम परमार माली समाज अध्यक्ष,श्यामलाल सॉलंकी,भोपालाराम भाटी,मिश्राराम परमार,सावताराम परमार,दीपक परमार,जोगाराम परमार,शंकरलाल परमार,छगनलाल सांखला,ठाकराराम परमार,पाचाराम परमार,नन्दराम परमार,बलवीर परमार,बाबूलाल परमार,लुणाराम परमार,मुलाराम सॉलंकी,भवानी परमार,संतोष परमार, उम्मेदाराम परमार,मुलाराम सॉलंकी, हजारीराम परमार,पुरषोतम सॉलंकी,भगाराम परमार,प्रेमाराम परमार,जोगाराम सॉलंकी,नेणाराम सॉलंकी, निम्बराम परमार,नाथूराम परिहार,राणाराम परमार,चुन्नीलाल परमार,राजेन्द्र परिहार,राणाराम परमार।

error: Content is protected !!