सीएलजी की बैठक सम्प्पन्न

IMG-20170531-WA0126फ़िरोज़ खान
सीसवाली 31 मई । पुलिस थाना सीसवाली मे सीएलजी की बैठक पुलिस उप अधीक्षक गोविंद सिंह व तहसीलदार सियाराम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । थानाधिकारी एस एन सिंह ने बताया कि बैठक में कानून व्यवस्था, आगामी पर्व, व कस्बे की ठफ पड़ी सफाई व्यवस्था का मुख्य मुद्दा रहा । ज्ञात रहे कि चम्बल संदेश मे 27 मई को समाचार प्रकाशित हुआ था । “स्मार्ट विलेज सीसवाली मे सफाई व्यवस्था चौपट” सीएलजी सदस्यों ने प्रताप चौक बस स्टैंड पर स्थित नाले की सफाई बारिश से पुर्व करवाने की मांग रखी । बारिश में यह नाला ओवर फ्लो हो जाने के कारण इसका पानी दुकानों व बस्ती में आ जाता है । वही रोजाना हो रही बिजली कटौती का मुद्दा भी छाया रहा सदस्यों ने मांग रखी कि मुस्लिम समुदाय के रमजान चल रहे है ऐसे में बिजली कटौती की जा रही है । इस कारण रोजदारों को परेशानी के साथ साथ अन्य लोगो को भी इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही प्रताप चौक बस स्टैंड पर बेतरतीब खड़े वाहनों को हटाने की मांग भी रखी इससे आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है । बैठक में सरपंच ममता जैन, व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह हाड़ा, कांग्रेस जिला महासचिव एम इदरीश खान, पुर्व सरपंच नरेश जैन, रामशंकर वैष्णव, किशन यादव, राकेश शर्मा मुंडली, ओम पापडली,कलाम मिस्त्री, सत्यनारायण अग्रवाल, बनवारी, सोनी, मनोज सोनी, जलदाय विभाग के कर्मचारी राधेस्याम गुज़र, सहित आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!