58 साल की महिला ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

जोधपुर। मूंडवा थाने के भडाणा गांव की भंवर कंवर (58) बुजुर्ग महिला हैं और उनके दोहिता दोहिती भी हैं। मगर इस उम्र में आकर उन्हें अपने 60 साल के श्रीगंगानगर जिले के निवासी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराना पड़ा है। यह महिला 30 साल से पति से अलग रह रही हैं। पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। मूंडवा थाने में बुधवार को मामला दर्ज कर पुलिस अब पूछताछ के लिए श्रीगंगानगर जाएगी।

थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ तहसील के फॉर आरडी गांव में रहने वाली महिला भंवर कंवर का पीहर जिले के भडाणा गांव में है। महिला ने रिपोर्ट दी कि पति चु्न्नी सिंह वर्तमान में मिनी मायापुरी, पुरानी आबादी श्रीगंगानगर में रहता है और उसे पिछले 40 साल से दहेज के लिए परेशान कर रहा है।

महिला ने आरोप लगाया कि पति ने गत दिनों उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की और उसका स्त्रीधन हड़प लिया। महिला ने आरोप लगाया कि पति दूसरी शादी करने के इरादे से उसके साथ मारपीट व दहेज की मांग करता था। आरोपी ने उसे घर से निकालने के बाद दूसरी शादी कर ली थी।

थानाधिकारी ने बताया कि भंवर कंवर की एक बेटी भी है जो श्रीगंगानगर में ही ब्याही हुई है। भंवर कंवर के दोहिता दोहिती भी बड़े हो गए हैं। भंवर कंवर के पति ने 30 साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी करने के बाद आरोपी पहली पत्नी से दूर हो गया। थानाधिकारी ने बताया कि अब इस मामले की जांच के लिए शीघ्र ही श्रीगंगानगर जाएंगे।

error: Content is protected !!