शांति निवास वृद्ध आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Untitledबीकानेर, 11 जून। जय नारायण व्यास कॉलोनी के वरदान अस्पताल, भारत विकास परिषद की मीरां शाखा और एन.आर.असवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सोफिया स्कूल के पास एस.डी.कॉन्वेंंट की ओर से संचालित शांति निवास वृद्ध आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में पी.बी.एम. अस्पताल सहायक आचार्य फिजिशियन डॉ.वी.के. असवाल, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अविरल असवाल व मनोरोग चिकित्सक डॉ.सिद्धार्थ ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां दी। मीरां शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशि चुग व आश्रम की प्रभारी सिस्टर उदया ने चिकित्सकों का स्वागत करते हुए निःष्काम भाव से नियमित वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां सुलभ करवाने की अपेक्षा की। इस अवसर पर चिकित्सकों ने वृद्धजनों में होने वाले रोग व उसके उपचार के बारे में वृद्धजनों को चिकित्सा शिक्षा के तहत जानकारी दी।

error: Content is protected !!