7 वीं राजस्थान एनसीसी बटालियन के शिविर में कैडेट्स को प्रशिक्षण

Jpegबीकानेर, 14 जून। 7 वीं राजस्थान एनसीसी बटालियन के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कैडेट्स ने विभिन्न शारीरिक व रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। कैडेट्स ने प्रातः कालीन सत्र में योग अभ्यास किया तथा संध्याकालीन सत्र में खेल गतिविधियों में हिस्सा लिया व सांस्कृतिक गतिविधियों का पूर्वाभ्यास किया।

कैंप कमांडेंट लेॅिफ्टनेट कर्नल प्रशांत दहिया ने शिविर नियमों की जानकारी दी। कैडेट्स ने परिचर्चा कर रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। 10 दिवसीय शिविर के दौरान कैडेट्स को एनसीसी प्रशिक्षण के विविध पहलूओं जैसे हथियार संचालन, फायरिंग, सैन्य मानचित्र व कम्पास अध्ययन की जानकारी दी जाएगी।

गेहूं की खरीद अवधि 30 जून तक बढ़ी

बीकानेर, 14 जून। भारतीय खाद्य निगम के अधीन जिले में श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर मण्डी व खाजूवाला मण्डी खरीद केन्द्रों पर गेहूं की खरीद 30 जून तक बढ़ा दी गई। निगम के क्षेत्र प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस निर्णय के बाद जो किसान किसी कारणवश अपनी उपज केन्द्र पर विक्रय नहीं कर पाए हैं वे 30 जून तक इन केन्द्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 1625 रूपए पर गेहूं विक्रय का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसान को अपने साथ फसल की गिरदावरी या जमाबंदी या किसान पासबुक की छायाप्रति में से कोई भी एक दस्तावेज , फोटो युक्त पहचान पत्र व बैंक पास बुक की प्रति लानी होगी। उन्होंने बताया कि किसानों को ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है।

—-

न्याय आपके द्वार ः विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर

बीकानेर, 14 जून। ‘राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार’ के तहत गुरूवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया अभियान के तहत गुरूवार को बीकानेर के पलाना, लूणकरनसर के कालू, नोखा के कुचौर अगूणी व कुचौर आथूणी, कोलायत के गोगड़ियावाला, पूगल के अमरपुरा, खाजूवाला के 3 पीडब्ल्यूएम, छतरगढ़ के केलां तथा श्रीडूंगरगढ़ के जालबसर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!