बीकानेर। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन केन्द्रीय मुख्यालय के आह्वान पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन ग्रुप सी तथा पोस्टमैन, एम.टी.एस. द्वारा प्रधान डाकघर बीकानेर के सामने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए एक दिवसीय धरना दिया गया । मंडल सचिव फूसाराम चौधरी, जगमोहन सक्सेना, मोहम्मद इस्माईल मंडलीय अध्यक्ष पोस्टमैन, एम.टी.एस. नन्दकिशोर सैन धरने पर बैठे । मांगे निम्नानुसार है :-1- विभाग में सभी श्रेणियों के लम्बे समय से रिक्त पद पडे हैं इन्हें तुरंत भरा जाए ।2- नई योजना एवं तकनीक के नाम पर कर्मचारियों को डराने, धमकाने व उनका शोषण करने की नीति को बन्द किया जाए ।3- जीडीएस कमेटी की सकारात्मक सिफारिशों को तुरंत लागू किया जाए ।4- विभाग में निजीकरण, ठेका प्रथा व आउटसोर्सिंग को तुरंत बन्द किया जाए ।5- विभाग में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू किया जाए ।6- नई पेंशन योजना (एन.पी.एस.) को बन्द किया जाए ।7- लवासा कमेटी की रिपॉर्ट को सार्वजनिक कर तुरंत लागू किया जाए ।8- कैडर रिस्ट्रक्चरींग में संगठन द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों को लागू किया जाए ।9- कैज्यूअल पार्ट टाईम कंटीजेंट पैड कर्मचारियों व दैनिक वेतन भोगी मजदूरों को छठे और सातवें पे कमीशन के अनुसार भुगतान किया जाए । अखिल भारतीय डाक कर्मचारी यूनियन ग्रुप सी के मंडलीय सचिव फूसाराम चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों की इन न्यायसंगत मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आन्दोलन को और तेज करते हुए क्षेत्रीय, परिमंडल व निदेशालय के समक्ष धरने दिए जाएंगे । तत्पश्चात 23 अगस्त 2017 को राष्ट्रव्यापी हडताल की जाएगी । राजाराम स्वर्णकार मो.न. 9314754724
