सभी धर्म मजहबों को सम्मान दे-मेहरूनिशा

014बीकानेर, 24 जून। राजस्थान मदरसा बोर्ड की चैयरमैन मेहरूनिशा टॉक के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को रेलवे प्रेक्षागृह परिसर में एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह शेखावत,अशोक कुमार भाटी,नवरत्न सिंह सिसोदिया वएडवेकेट विक्रम सिंह नापासर की ओर से रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया। रोजा अफ्तार कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों तथा शहर के विभिन्न मोहल्लों के मुस्लिम भाईयों ने हिस्सा लिया तथा वतन में खुशहाली,आपसी भाईचारा की दुआ की।
इस अवसर पर मदरसा बोर्ड की चैयरमैन मेहरूनिशा टॉक ने कहा कि रोजा हमें दूसरों की दुख-तकलीफ को महसूस कर उसको दूर करने का संदेश देता है। मालिक की इबादत के साथ हमें मानवीयता को सर्वोपरि रखते हुए सभी धर्म-मजहबों को सम्मान देते हुए पीड़ित मानव की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी सद्भाव व एकता का इजाफा होता है। एडवोकेट सुरेन्द्रसिंह शेखावत व अशोक कुमार भाटी ने आयोजन के महत्व को उजागर करते हुए श्रीमती मेहरूनिशा का स्वागत किया।
समारोह में तंजिम आईम्मा-ए-मसाजिद के सदस्य मौलाना मोहम्मद फिरोज कादरी ने 3 रकात नमाज अदा करवाई तथा कुरान शरीफ की सूरतों की तिलावत की। उन्होंने देश में अमन,चैन तथा प्रगति की दुआ करवाई। समारोह में शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.सत्य प्रकाश आचार्य, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मुमताज भाटी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती सुमन जैन, रानी बाजार मंडल उपाध्यक्ष कामिनी भोजक, संगीता शेखावत, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम,पूर्व नगर विकास न्याय अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, सलीम भाटी, अनवर अजमेरी, मदरसा बोर्ड के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद अयूब कयामखानी, रमजान मुगल, सबीर अहमद, डॉ. वीर बहादुर सिंह, सफदर भाटी, टीलू भाई, शशिकांत शर्मा,प्रदेश मदरसा बोर्ड के सदस्य आदिल जोइया,पार्षद शमशुदीन भुट्टा,पार्षद, प्रतिनिधि सुभाष स्वामी, खादी के संभागीय अधिकारी रवि मेघवाल, मोहन सुराणा,पूर्व पार्षद श्याम सिंह तंवर, अब्दुल मजीद खोखर, गुलाम मुस्तफा,कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित,डॉ.अबरार अहमद, इकबाल समेजा, सलीम जोईया,मोतीगढ़ के टील्लू भाई, याकूब अहमद सहित शहर के विभिन्न मोहल्लों के गणामान्य व प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया।

error: Content is protected !!